• Sun. Oct 19th, 2025

400 पार के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान होना जरूरी



400 पार के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान होना जरूरी

महायुती के संवाद सम्मेलन में बोले सांसद श्रीकांत शिंदे

आकीब शेख

कल्याण – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘अबकी बार 400 पार’ के सपने को पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करना जरूरी है। इसके लिए महायुती के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता अगले 20 दिनों तक एकजुट होकर काम करें ऐसी अपील सांसद डॉ.श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने की। डोंबिवली के जिमखाना में महायुती द्वारा डोंबिवली और कल्याण ग्रामीण विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया, इसी सम्मेलन में श्रीकांत शिंदे बोल रहे थे। इस मौके पर राज्य के लोक निर्माण मंत्री रविंद्र चव्हाण, शिवसेना के सचिव भाऊसाहब चौधरी, युवासेना सचिव दीपेश म्हात्रे, जिला प्रमुख गोपाल लांडगे, रमाकांत मढ़वी, शहर प्रमुख राजेश मोरे, एनसीपी अजित गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद हिंदूराव, ठाणे जिलाध्यक्ष आनंद परांजपे, मनसे के जिलाध्यक्ष प्रकाश भोईर, आरपीआई के जिलाध्यक्ष प्रल्हाद जाधव इत्यादि महायुती के नेता उपस्थित थे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्रीकांत शिंदे ने कहा कि हमें हमेशा कल्याण ग्रामीण और डोंबिवली से अधिकांश वोट मिलते हैं, लेकिन इस बार एनसीपी और एमएनएस भी शिवसेना-भाजपा के साथ होने से वोटों की संख्या काफी हद तक बढ़ जाएगी। सांसद शिंदे ने कहा कि वह केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाना चाहते हैं। कल्याण लोकसभा में बड़ी मात्रा में फंड मिला है और उसमें से एमआईडीसी क्षेत्र की सड़कों सहित सभी सड़कों को डामर मुक्त और गड्ढा मुक्त बनाया जाएगा। शिंदे ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने 27 गांवों का कर माफ करने का निर्णय लिया। संत सावलाराम महाराज के स्मारक का आरक्षण बदल दिया गया है जिससे जल्द ही कल्याण में एक भव्य स्मारक बनाया जाएगा। बेतवड़े में आगरी-कोली भवन का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इन सभी कार्यों के बल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना ‘अबकी बार 400 पार’ को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक वोट के लिए काम करने की अपील शिंदे ने महायुती के कार्यकर्ताओं से की।


नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7400225100 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें